बलरामपुर: छत्तीसग के बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के ग्राम भेस्की में फर्जी तरीके से विशेष संरक्षित जनजाति वर्ग के संयुक्त खाते की जमीन खरीदी गई। इसके बाद पीड़ित पहाड़ी कोरवा ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में SDM राजपुर ने जांच की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
SDM की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगुजा कमिश्नर ने तत्कालीन तहसीलदार और प्रभारी उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं जमीन का बिक्रीनामा निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ी कोरवा की मौत के बाद मामले में तहसीलदार, क्रशर संचालकों सहित 7 के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, भेस्की निवासी पहाड़ी कोरवा समुदाय के भइरा कोरवा ने 22 अप्रैल को फांसी लगा ली थी। दिसंबर 2024 में भेस्की के पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों ने थाना राजपुर और पुलिस चौकी बरियों में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि जुआरो कोरवा पति भइरा कोरवा के नाम पर दर्ज संयुक्त खाते की जमीनों को पटवारी से सांठ-गांठ कर सामान्य वर्ग के व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री करा दी गई। मामले की शिकायत कलेक्टर और SP बलरामपुर से भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Comments