कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जंगल में पाए जाने वाले किंग कोबरा का साम्राज्य फैल रहा है। वर्ष 2016 में यह कुदमुरा वन परिक्षेत्र में दिखाई दिया। इसके आवासीय इलाकों और आनुवंशिक शोध की जिम्मेदारी वन विभाग ने रायपुर के नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी को दी है।
पांच साल से जारी शोध के बाद यह तथ्य सामने आया है कि किंग कोबरा का रहवास कोरबा, कुदमुरा के साथ पसरखेत, बालको के अलावा लेमरू में भी पाया गया है। सांप का कुनबा सरगुजा सीमा पर मिलने से इसके अन्य जिले में विस्तार की संभावना बढ़ गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
कोरबा के जंगलों में हैं दुर्लभ वन्यजीव
घोंसला बनाने वाला एकमात्र सांप
सरीसृप वर्ग में किंग कोबरा एक मात्र ऐसा सांप है जो चिड़ियों की तरह घोंसला बनाकर अंडे देता है। इनका प्रजनन काल जनवरी से अप्रैल माह होता है। इसका मुख्य आहार सांप ही है।

Comments