भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों से पहलगाम के कायराना आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत ने बुधवार, 7 मई की तड़के सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
बड़ी खबर ये हैं कि इस हमले में 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं. सुत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार मरने वाले आतंकियों की संख्या और बढ़ सकती है.
Comments