मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 56वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने मैच की आखिरी गेंद पर हराया. यह गुजरात की 11 मैचों में 8वीं जीत है.
वह 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई की 12 मैचों में यह पांचवीं हार है और वह 14 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में 15 रन बचाने के लिए दीपक चाहर को बुलाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
2 बार बारिश ने डाला खलल
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए. इसके बाद गुजरात की पारी के दौरान 2 बार बारिश ने खलल डाला. 14वें ओवर और 18वें ओवर के बाद खेल को रोका गया. बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार गुजरात को जीत के लिए 19 ओवर में 147 रन का टारगेट दिया गया.
अंतिम ओवर में लगा था झटका
बारिश रुकने के बाद जब 19वां ओवर शुरू होने वाला था तो मुंबई को एक और झटका लगा. अंपायरों ने धीमी ओवर गति के कारण मुंबई को दंडित किया गया. उसके सिर्फ 4 फील्डर ही 19वें ओवर में 30 गज की रेखा से बाहर खड़े हो सकते थे. हार्दिक ने अपने अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर को बॉलिंग के लिए बुलाया. गुजरात के 6 विकेट गिर चुके थे और गेराल्ड कोएत्जी के साथ राहुल तेवतिया क्रीज पर थे.
ये भी पढ़े : बुधवार के दिन ऐसे करें राधा रानी के नामों का जप,जीवन में खुशियों का होगा आगमन
आखिरी ओवर का रोमांच
18.1 ओवर: राहुल तेवतिया ने दीपक चाहर को चौका मारा.
18.2 ओवर: राहुल तेवतिया ने एक रन लिया.
18.3 ओवर: गेराल्ड कोएत्जी ने दीपक चाहर को सिक्स मारा.
18.4 ओवर: नो-बॉल. कोएत्जी ने एक रन लिया.
18.4 ओवर: राहुल तेवतिया ने 1 रन लिया.
18.5 ओवर: दीपक चाहर ने कोएत्जी को आउट किया.
18.6 ओवर: अरशद खान ने एक रन लिया. गुजरात ने मैच को जीत लिया.
जैक्स का अर्धशतक बेकार, गुजरात के काम आई गिल की पारी
मुंबई के लिए विल जैक्स ने 35 गेंद पर सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. कॉर्बिन बोश ने आखिरी ओवरों में 22 गेंद पर 27 रन बनाकर मुंबई को 155 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 46 गेंद पर 43, जोस बटलर ने 27 गेंद पर 30 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंद पर 28 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवरों में कोएत्जी ने 6 गेंद पर 12 और राहुल तेवतिया ने 8 गेंद पर 11 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाई.
Comments