कोंडागांव :जिला मुख्यालय कोंडागांव में ही नेशनल हाईवे के किनारे कोल्ड ड्रिंक के डीलर मीठी मुस्कान जो कि कोलड्रिंक के थोक व्यापारी है के द्वारा खुले में ही कोल्ड ड्रिंक व अन्य पेय पदार्थों को रखा गया है बड़ी बात यह है कि कई दिनों से यह कोल्ड ड्रिंक तेज धूप में रखा गया है जबकि कोल्ड ड्रिंक को नियम अनुसार ठंडी व सुरक्षित जगह पर रखा जाना था बड़ी बात यह है कि नेशनल हाईवे से लगे कोल्ड ड्रिंक के ढेर पर औषधिय एवं प्रसाधन विभाग की भी नजर नहीं पड़ रही है या विभाग जानबूझकर ही अनजान बना हुआ है यह कोल्ड ड्रिंक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में डीलरो के माध्यम से बेचा जा रहा है जिससे यह आम लोगों तक पीने के लिए पहुंच रहा है तेज धूप व बारिश एवं खुले में कई दिनों से रखे होने के कारण इस कोल्ड ड्रिंक की गुणवत्ता खराब होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
वही मामले पर जांच हेतु एफएसओ कोंडागांव दीपक देवांगन से बात करने के लिए संपर्क करने पर उनका फोन बंद होने के चलते संपर्क नहीं हो सका जिसके बाद अपर कलेक्टर कोंडागाँव चित्रकान्त चार्ली ठाकुर से संपर्क कर मामले से अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कही है।
Comments