रायपुर : पिछले माह नए प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सीजीएमपी कि नियुक्ति के बाद 9 अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त के प्रभार बदले गए हैं। संयुक्त आयुक्त तरन्नूम वर्मा को उनके वर्तमान कार्य के साथ अपील की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। एडि मुख्य आयुक्त सी राजेश्वर रेड्डी को रेंज 1 बिलासपुर का,और बिपिन अहिरवार अपील से मुक्त कर आडिट का प्रभार दिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू

Comments