कबीरधाम में हुआ भयानक हादसा,शादी के म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट से दो की मौत

कबीरधाम में हुआ भयानक हादसा,शादी के म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट से दो की मौत

कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक और उसके बड़े भाई की जान उस समय चली गई जब शादी के उपहार के रूप में मिले म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट हो गया। यह युवक तीन दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधा था। इस विस्फोट में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी। यह घटना सोमवार को रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में हुई। म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण जिस कमरे में म्यूजिक सिस्टम रखा गया था, उसकी दीवारें और छत गिर गईं। रेंगाखार, रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर दूर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेमेंद्र मरावी की शादी एक अप्रैल को हुई थी।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

धमाके के समय की स्थिति

कबीरधाम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि सोमवार को दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य घर में शादी के उपहार खोल रहे थे। जैसे ही म्यूजिक सिस्टम को बिजली के बोर्ड से जोड़ा गया, उसमें जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में मरावी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, दूल्हे के भाई राजकुमार और एक डेढ़ साल के बच्चे सहित चार अन्य लोग घायल हुए। सभी घायलों को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मरावी के भाई ने भी दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े : अंबिकापुर: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना युवक को पड़ा भारी

पुलिस की जांच जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेंगाखार थाने के एसएचओ दुर्गेश रावटे ने बताया कि कमरे की तलाशी के दौरान वहां कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कमरे में म्यूजिक सिस्टम ही एकमात्र उपकरण था जिसमें विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments