भिलाई :होटल कृष रेस्टो में ठहरे कपल गेस्ट का आधी रात को वीडियो बनाने वाले होटल के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी कुलेश्वर साहू के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
पद्मनाभपुर थाना टीआई केशव कोसले ने बताया कि सोमवार व मंगलवार की रात करीब 2 बजे की घटना है। आदर्श नगर स्थित होटल कृष रेस्टो (ओयो) में युवक-युवती ठहरे हुए थे। रात को दोनों जगे हुए थे। होटल कर्मचारी खिड़की से उनका वीडियो बना रहा था।

Comments