पूरी तरह से हिला पाकिस्तान,लाहौर के बाद कराची में भी धमाके की खबर

पूरी तरह से हिला पाकिस्तान,लाहौर के बाद कराची में भी धमाके की खबर

 बलूचिस्तान :  भारत ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पीओके के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया और पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया।

BLA ने मारे 14 पाकिस्तानी सैनिक

पाकिस्तान इस मार से उबर ही रहा था कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसके स्वतंत्रता सेनानियों ने दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तान सेनाके 14 जवानों को मार गिराया है।

बीएलए के प्रवक्ता जियंद बलोच के अनुसार, पहला हमला बोलन के माच इलाके में शोरकंद क्षेत्र में किया गया था, जहां पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया गया था और रिमोट कंट्रोल IED से हमला किया गया था।

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने कुल 12 जगहों पर ड्रोन दागे हैं। पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में  लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, कराची, बहावलपुर और मयानो में ड्रोन दागे हैं।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

BLA ने बम डिस्पोजल टीम को IED ब्लास्ट में बनाया निशाना

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के इस हमले में पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इस हमले में 12 सैनिक मारे गए। मरने वालों में पाकिस्तानी सेना का स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारीक इमरान और सूबेदार उमर फारूक भी शामिल हैं।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दूसरा हमला केच जिले के कुलाग तिग्रान इलाके में किया था, जहां पाकिस्ता सेना की बम डिस्पोजल टीम को एक और रिमोट और IED ब्लास्ट में निशाना बनाया गया। इस हमले में दो और सैनिकों की मौत हो गई।

ये भी पढ़े : बिलासपुर में हटाए जाएंगे अवैध कब्जे,अपोलो चौक से यहां तक बनेगी 80 फीट सड़क

पाकिस्तानी सेना को बताया किराए की फौज

बीएलए ने अपने बयान में पाकिस्तानी सेना को 'किराए की फौज' बताया है और कहा है कि यह सेना कभी बंदरगाहों की रखवाली करती है, कभी कॉरिडोर की और कभी विदेशी कर्जदाताओं की सेवा में लगी रहती है।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा है कि इस तरह के हमले अब और भी ज्यादा तेजी से और अधिक तीव्रता के साथ जारी रहेंगे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments