सुशासन तिहार 2025: खुशी कर्मा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार, मिला नवीन राशन कार्ड

सुशासन तिहार 2025: खुशी कर्मा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार, मिला नवीन राशन कार्ड

सुकमा  : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में चलाए जा रहे सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद सुकमा निवासी  खुशी कर्मा को बड़ी राहत मिली है। सुशासन तिहार के अंतर्गत उन्होंने नवीन राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया था। नगरपालिका सुकमा के सीएमओ पीआर कोर्राम ने उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल नवीन राशन कार्ड जारी किया। शुक्रवार को पटनम पारा में आयोजित समाधान शिविर में उन्हें नवीन राशन कार्ड प्रदान किया गया। सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब उन्हें निःशुल्क राशन सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत समस्या का निराकरण होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राशन कार्ड नहीं होने से राशन लेने में परेशानी होती थी। अब सरकार की मदद में मुझे मेरा हक मिल गया है। अब मुझे और मेरे परिवार को हर महीने निःशुल्क राशन मिलेगा। सुशासन तिहार हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ पहुँचाना, योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समस्याओं का समाधान करना है। जिले में भी सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़े :बॉलीवुड में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े फिल्म टाइटल के लिए आवेदन करने की होड़

कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका सुकमा के अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर निधि प्रधान, नपा उपाध्यक्ष  भुवनेश्वरी यादव, सीएमओ पीआर कोर्राम, पार्षद विवेक यादव, रंजीत बारठ, शोभन गंदामी, रमेश कर्मा, राजेंद्र गुप्ता,  उर्मिला मंडावी, बुधराम मंडावी भी उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments