समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का हो रहा निराकरण : विधायक रोहित साहू

समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का हो रहा निराकरण : विधायक रोहित साहू

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ागांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में मुड़ागांव सहित आसपास गांव के लोगों ने भी उपस्थित होकर अपने - अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। शिविर में राजिम क्षेत्र के विधायक  रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में जिला पंचायत सीईओ  जीआर मरकाम  एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शामिल होकर लोगों को विभागीय योजनाओं एवं उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। विधायक साहू ने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर लोगों को लाभान्वित किये जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही शिविर में मौजूद लोगों को जल संरक्षण के संबंध में जागरूक करते हुए जल शपथ भी दिलाई। उन्होंने लोगों को जल के बचाव के लिए कार्य करते हुए फसल परिवर्तन एवं जल संरक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 
शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि, किसान किताब, कृषि बीज, मछली जाल आदि से लोगों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान विधायक  साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्न प्रासन्न एवं  गर्भवती माताओं को गोद भराई की रस्म अदा की। इस दौरान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू,जिला पंचायत सभापति द्वय लेखराज ध्रुवा, शिवांगी चतुर्वेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मीरा ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, पीलूराम यादव सहित स्थानीय सभी सरपंच जनपद सदस्य व जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण सीईओ , एसडीएम एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा का बोर्ड परीक्षा में वाणिज्य संकाय के छात्रों ने मारी बाजी

 शिविर में विधायक साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। साथ ही उनके सभी समस्याओं का निराकरण भी हो। इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसके अगले चरण में समाधान शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसके तहत लोगों की समस्याओं का यथा संभव निराकरण भी किया जा रहा है। जिससे लोगों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी उनके गांव के पास ही शिविर लगाकर दी जा रही है। विधायक ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें गांव, गरीब, किसान की प्रगति और खुशहाली के लिए सतत् कार्य कर रही हैं। उन्हें विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास, जल जीवन मिशन के तहत घर पहुंच पानी, बिजली, सड़क, अस्पताल, स्कूल एवं विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments