महिलाएं अक्सर अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए विभिन्न उत्पादों का सहारा लेती हैं। हालांकि, जब ये उत्पाद उपयोग में नहीं होते, तो बालों की चमक कम हो जाती है और खर्च भी बढ़ जाता है।यदि आप कम खर्च में अपने बालों को रेशमी बनाना चाहते हैं, तो आंवला, रीठा और शिकाकाई का हेयर मास्क एक बेहतरीन विकल्प है। ब्यूटी एक्सपर्ट रेणु माहेश्वरी ने इस मास्क के फायदे और बनाने की विधि साझा की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
आंवला, रीठा और शिकाकाई के लाभ
इन तीनों सामग्रियों में कई गुण होते हैं, जो बालों के लिए अत्यंत फायदेमंद हैं। ये बालों की वृद्धि को बढ़ावा देने, उन्हें चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, आंवला, रीठा और शिकाकाई से बने हेयर मास्क का नियमित उपयोग बालों से जुड़ी समस्याओं को भी कम करता है।
ये भी पढ़े : रक्षा मंत्रालय ने भारत-पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बीच मीडिया को दी ये सख्त चेतावनी
जरूरी सामग्री
उपयोग की विधि
Comments