कई लोगों का ऐसा मानना है कि नाम का असर उनके जीवन पर पड़ता है. कई फिल्मी सितारे भी ऐसा मानते हैं, इसलिए तो कई सितारों ने अपने नामों को फिल्मी दुनिया में आने से पहले बदल लिया था. बॉलीवुड में ऐसे कई सितारों के बारे में आपने सुना ही होगा, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में भी कुछ ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर आने से पहले अपने नाम को बदल लिया और उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
भोजपुरी सिनेमा आज के समय में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. आज के समय में यहां की फिल्मों या गानों को हर तरफ पसंद किया जाता है. खासकर भोजपुरी गानों को यूपी, बिहार और झारखंड के बाहर भी लोग खूब सुनते हैं, लेकिन इनमें काम करने वाले सितारों के असली नाम से शायद ही आप वाकिफ हों.
मोनालिसा
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा ने हिंदी टेलीविजन में भी काम किया है. मोनालिसा काफी सालों से भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव हैं लेकिन शायद ही उनका असली नाम पता होगा. मोनालिसा का रियल नेम अंतरा बिस्वास है.
रानी चटर्जी
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी
भोजपुरी सिनेमा की लेडी सिंघम कही जाने वाली रानी चटर्जी ने कई ऐसी फिल्में की, जिनमें किसी बड़े एक्टर की जरूरत नहीं पड़ी. रानी चटर्जी की फिल्में हिट होती हैं. रानी चटर्जी का असली नाम साहिबा शेख है.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव
अपने गानों से लोगों को दीवाना बनाने वाले खेसारी को ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. उनके गाने यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं. खेसारी लाल का असली नाम शत्रुघ्न लाल यादव है.
निरहुआ
भोजपुरी एक्टर निरहुआ
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार कहे जाने वाले एक्टर का निरहुआ स्क्रीन नेम है. इस नाम से उन्होंने कई गाने और फिल्में बनाईं, जो लोगों में लोकप्रिय हुआ. निरहुआ का असली नाम दिनेश लाल यादव है.
चिंटू पांडे
भोजपुरी एक्टर चिंटू पांडे
भोजपुरी सिनेमा के उभरते सितारे जो एक बेहतरीन सिंगर और एक्टर भी हैं, उनका नाम चिंटू पांडे है. चिंटू पांडे ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. चिंटू पांडे का असली नाम प्रदीप पांडे है.
रवि किशन
भोजपुरी एक्टर रवि किशन
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक रवि किशन का नाम चर्चा में रहता है. क्योंकि उन्होंने इन सभी इंडस्ट्री के लिए काम किया है. रवि किशन एक पॉपुलर चेहरा हैं, लेकिन उनका पूरा नाम रविंद्रनाथ शुक्ला है.
Comments