परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल अघोर मठ पहुंचे, जहां उन्होंने महाअघौड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग की पुजा अर्चना कर मत्था टेका। साथ ही राजिम विधायक रोहित साहू भी साथ रहे।
बता दें कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूर छुरा क्षेत्र के ग्राम मड़ेली के बिहाझोला नामक स्थान पर स्थित है अघोर मठ, जो ठीक पहाड़ी के नीचे प्राकृतिक सुंदरता से ओतप्रोत है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी दर्शन करने पहुंचे हैं, और महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग की पुजा अर्चना कर मत्था टेकते हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां पुजा अर्चना कर आरती की वहीं मठ के बाबा से मुलाकात भी की। इस दौरान वहां बाबा के शिष्यों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments