भिलाई : भिलाई के ग्राम मुड़पार में एक नबालिग किशोर ने अपने ही गांव के सचिन यादव की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। फिर अपने भाई के साथ सचिन के खिलाफ मारपीट की शिकायत करने जामुल थाना पहुंच गया। बाद में जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डंडा को जब्त किया है।
पुलिस प्रवक्त एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि घटना 8 मई को रात 10.30 बजे की है। बाजार चौक निवासी आरोपी नाबालिग रात में अपने भाई को छोड़ने पोल्ट्री फॉर्म गया था। वहां से घर लौट रहा था। जैसे वह चौक पहुंचा उसे सचिन यादव (42 वर्ष) ने देख लिया और अश्लील गालियां देने लगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
विरोध किया तो नाबालिग को सचिन ने डंडे से मारने लगा। तैश में आकर नाबालिग उससे डंडे छिना लिया और उसी डंडे से सचिन की जमकर पिटाई कर दी। डंडा सिर पर पड़ने से गंभीर चोट आई, जिससे सचिन जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी नाबालिग वहां से निकल लिया।
मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई
पुलिस ने बताया कि मारपीट की वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग आरोपी अपने भाई के साथ जामुल थाना पहुंचा। उसके सिर के पीछे, गले और उंगली में चोट आई थी। उसने पुलिस को बताया कि सचिन यादव ने उसके साथ मारपीट की है। वह आए दिन गाली गलौज कर विवाद करता है। उसने पुलिस को यह नहीं बताया कि खुद उस पर डंडे से प्रहार कर बेहोश कर दिया है।
ये भी पढ़े : सेजेस विद्यालय छुरा में लाटरी पद्धति से हुआ छात्र छात्राओं का प्रवेश प्रक्रिया
जामुल पुलिस ने उसकी शिकायत पर सचिन के खिलाफ का प्रकरण दर्ज कर लिया। जब बाद में पुलिस को पता चला कि उसने सचिन की हत्या की है तो तब पुलिस सकते में आ गई और घटना स्थल पर पहुंची। मौका मुआयनना किया। आरोपी नाबालिक के खिलाफ धारा 103 (1) (हत्या) का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
Comments