छत्तीसगढ़ क्राइम : आधी रात को घर में घुस,सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति को चाकू से गोदा

छत्तीसगढ़ क्राइम : आधी रात को घर में घुस,सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति को चाकू से गोदा

धमतरी  : छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की कोशिश की. उसने प्रेमिका के पति पर चाकू से वार किए. इस दौरान प्रेमिका के पति को कई जगहों पर चोटें आई हैं. इसके बाद जब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल थाना रूद्री क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उसकी पत्नी की उड़ीसा के राउरकेला निवासी सोनू साहू उर्फ गुनु से पुरानी पहचान थी. दो सालों से सोनू लगातार उसकी पत्नी को तंग कर रहा था. कभी फोन पर तो कभी सामने आकर वह पत्नी से कहता, “मैं तुमसे प्यार करता हूं. तुम अपने पति को छोड़ दो. अगर तुम मेरी नहीं हुई तो मैं अपनी जान दे दूंगा.” पति ने बताया कि इस तरह के डायलॉग से वह महिला को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

आधी रात को घर में घुसा सरफिरा

इस बीच 8 मई की रात जब पूरा परिवार रात का खाना खाकर सो चुका था. तभी रात को करीब एक बजे सोनू साहू आया और पत्नी पर उसके साथ चलने का दबाव बनाने लगा. जब पति ने बीच में दखल दी तो बोला कि तू हमारे बीच आ गया है, आज तुझे खत्म कर दूंगा. इसके बाद उसने जेब से चाकू निकाला और अंधाधुंध हमला शुरू कर दिया. पति के गले, पसलियों और हाथों में गंभीर चोटें आईं. किसी तरह खुद को बचाकर वह अंदर भागा और परिवार को कमरे से बाहर निकाला.

ये भी पढ़े : दुर्ग : सीएसपी ने कई जगहों में मारी रेड,500 लोगों से पूछताछ

उड़ीसा से भागने की फिराक में था

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए. उन्होंने अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी बात की. क्योंकि आरोपी उड़ीसा से भागने की फिराक में था. तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई और महासमुंद जिले के सिघोड़ा थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सोनू साहू ने अपना गुनाह कबूल किया और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया.थाना रूद्री में आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments