रामानुजनगर :- विकासखंड रामानुजनगर के प्रसिद्ध कुमेली वाटर फॉल का कायाकल्प अब प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भूलन सिंह मरावी के पहल से होने जा रहा है। सुशासन तिहार के तहत ग्राम पंचायत पटना में आए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधायक मरावी के मांग पर लाखों रुपए स्वीकृत करते हुए पर्यटन क्षेत्र घोषित कर दिया है, जिसके कारण कुमेली वॉटरफॉल में अब कई प्रकार की सुविधाओं का विस्तार होगा जिससे अब यहां आने वाले लोगों का भीड़ और बढ़ने का उम्मीद है भीड़ बढ़ने से स्थानीय लोगों के रोजगार में भी वृद्धि आएगा। कुमेली वॉटरफॉल सूरजपुर जिले का बहुत महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र है नए साल में यहां आने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है वही मकर संक्रांति महापर्व के दौरान यहां लाखों लोग आते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
मकर संक्रांति के दौरान तो यहां कई किलोमीटर का लंबा जाम लग जाता है। यहां किसी प्रकार का कोई विशेष सुविधा नहीं होने के कारण आने वाले लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों मकर संक्रांति के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर यहां कार्यक्रम में उपस्थित विधायक मरावी ने यहां की स्थिति को देखकर ही मन में यह ठान लिया था कि यहां का कायाकल्प करना है। इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया और पटना आए मुख्यमंत्री से यहां के विकास के लिए लाखों रुपए का घोषणा करा लिया , कुमेली वॉटरफॉल में अब कई प्रकार के एडवेंचर एक्टिविटी भी होंगे, कुल मिलाकर विधायक मरावी के पहल से अब यह क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा और आने वाले समय में निश्चित तौर पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र उभर कर सामने निकलेगा। विधायक मरावी के इस कार्य से क्षेत्र में खुशी का लहर है भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, मंडल महामंत्री सुमंत साहू,जनपद सदस्य सुमित साहू,सुंदर सौभाग्य दुबे,विकास दुबे,अनूप दुबे,सुंदर सिंह,संजीव गुप्ता,समेत सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक मरावी के इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया है।
Comments