रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी जिलों में विशेष टास्क फोर्स (Special Task Force – STF) का गठन किया जाएगा।इस संबंध में पुलिस मुख्यालय (PHQ) की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को औपचारिक पत्र जारी किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेषकर बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टास्क फोर्स का प्रमुख उद्देश्य राज्य में अवैध रूप से रह रहे अनधिकृत व्यक्तियों को चिन्हित करना और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें राज्य से बाहर करना है।
ये भी पढ़े : धरमजयगढ़ के रूवाफूल में 22 लाख के राशन का गबन, FIR का आदेश
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि हर जिले में संबंधित एजेंसियों के सहयोग से नियमित रूप से निगरानी अभियान चलाया जाए। बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निवास, कामकाज या अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने की संभावनाओं की भी गहन जांच की जाएगी।
Comments