व्यापारी ने आदिवासी युवती पर चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक,एफआईआर दर्ज

व्यापारी ने आदिवासी युवती पर चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक,एफआईआर दर्ज

कांकेर : शहर में एक 19 वर्षीय आदिवासी युवती पर चोरी का आरोप लगा है. इस आरोप के बाद दुकान के मालिक ने युवती के साथ दबंगई दिखाते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया और अश्लील वीडियो दिखाई. उक्त आरोपों के आधार पर कांकेर के कोतवाली थाने में आरोपी दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

पुलिस के मुताबिक पीड़िता अरिहंत फैशन हाउस में काम करती थीं. वहां के मालिक ने उक्त युवती पर करीब 1.5 लाख रुपए चोरी के आरोप लगाए. पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से यहां कार्यरत थी. आरोप है कि दुकान मालिक ने उसे दुकान के अंदर बंद कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. युवती ने बताया कि उस पर दबाव डालकर स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर कराए गए. इतना ही नहीं, मालिक ने जवाहर वार्ड स्थित युवती के किराए के मकान जाकर उसके और उसकी छोटी बहन के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र समेत निजी सामान जब्त कर लिए.

ये भी पढ़े : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस को दी खुली चुनौती,कहा पीएम आवास की मांग को लेकर मेरी पीठ पर पड़े थे डंडे

पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसे डराने-धमकाने के लिए आपत्तिजनक वीडियो दिखाए गए और बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. युवती ने भावुक होकर कहा, “मैं आदिवासी समाज से हूं, इस आधार पर मुझ पर शक किया गया और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई. मेरे कपड़े और जरूरी दस्तावेज भी छीन लिए गए.” कांकेर की कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी मालिक वीरचंद्र पारख के खिलाफ बीएनएस की धारा 127(2), 332(c), 79 के तहत FIR दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments