राजनांदगांव : राजनांदगांव से खैरागढ़ रोड के 34.4 किलोमीटर तक के चौड़ीकरण का कार्य सीआरएफ फंड के स्वीकृत होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राज्य शासन से स्वीकृति मिलने पर अब इस रोड के चौड़ीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
विदित हो कि लंबे समय से इस मार्ग में विभिन्न उद्योग एवं व्यावसायिक गतिविधियों के साथ-साथ खैरागढ़ कवर्धा के आवागमन में तेजी आने से लगातार दुर्घटना होने के कारण लंबे समय से नागरिकों ने रोड चौड़ीकरण की मांग प्रस्तावित थी, क्योंकि इस मार्ग में 5.5 मीटर ही सिंगल रोड का निर्माण है, जिसे बढ़ाकर अब 10 मीटर कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : जिला बेमेतरा में दो बाल विवाह रोककर प्रशासन ने दिखाई सख्ती
लंबे समय से नागरिकों की मांग पर इस बजट में भी शामिल करवा कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राज्य शासन से स्वीकृति दिलाई, जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
Comments