बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर,हादसे में युवक की मौत 

बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर,हादसे में युवक की मौत 

रायगढ़ :  बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के ग्राम नावापारा पकरिया निवासी सुमेन्द्र सिंह (37) ट्रेलर ड्राइवर था। शनिवार को वो अपनी बाइक से परिचित की शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सक्ती की ओर जा रहा था।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

इसी दौरान बड़े देवगांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक से उछलकर सुमेन्द्र कार के शीशे से टकरा गया। जिससे उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में कार के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर को हल्की चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments