ज्येष्ठ माह 13 मई से शुरू हो जाएगा। यह हिंदू कैलेंडर का तीसरा माह है। इस माह में गंगा दशहरा, वट सावित्री व्रत के साथ ही कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आते हैं। यह माह सूर्य देव की पूजा के लिए भी विशेष माना गया है। साथ ही प्रचंड गर्मी के इस माह में अगर आप जल का दान करते हैं तो उससे भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस माह में आने वाले व्रत-त्योहारों के दौरान आप जल का दान कर सकते हैं। आइए अब जान लेते हैं कि ज्येष्ठ माह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार आएंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
Comments