सुकमा : सुकमा पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध गांजा तस्करी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है उसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है कि रविवार को मुखबीर से सूचना मिला कि 02 मोटर सायकल में 05 व्यक्ति अवैध गांजा कि तस्करी कर रहे है जिन्हे घेराबंदी कर जय स्तंभ चौक रोड बिजली ऑफिस कोण्टा के पास पकड़ा गया जिससे विधिवत तलाशी लेने पर 37.5KG अवैध गांजा, 02 नग मोटर सायकल(1 बजाज पल्सर,01 होंडा साइन) 05 नग मोबाईल कुल 4,74,800 रूपये की सामाग्री जप्त की गई। जिस पर थाना कोंटा में अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 20(B)(ii)c एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 05 आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। सुकमा पुलिस का अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
Comments