ओला इलेक्ट्रिक की बाइक्‍स की डिलीवरी जल्‍द,जानें डिटेल

ओला इलेक्ट्रिक की बाइक्‍स की डिलीवरी जल्‍द,जानें डिटेल

नई दिल्‍ली :  भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। इसी क्रम में Ola Electric की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल को लॉन्‍च किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी डिलीवरी कब से शुरू हो सकती है। कब से टेस्‍ट राइड शुरू की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

जल्‍द शुरू होगी टेस्‍ट राइड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला इलेक्‍ट्रिक की ओर से जल्‍द ही अपनी बाइक्‍स की टेस्‍ट राइड को शुरू किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से कुछ यूनिट्स को शोरूम तक पहुंचाया गया है। जिससे यह उम्‍मीद की जा रही है कि अब जल्‍द ही इसकी राइड ली जा सकेगी। हालांकि अभी इसकी डिलीवरी को लेकर किसी भी तरह की जानकारी निर्माता की ओर से नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि राइड शुरू होने के कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी को भी शुरू किया जाएगा।

कब शुरू होगी राइड

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक्‍स की कुुछ यूनिट्स को शोरूम तक पहुंचाया गया है। जिसके बाद 25 मई 2025 से इनकी टेस्‍ट राइड को भी शुरू किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक Ola Electric की ओर से Roadster X और Roadster X+ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की राइड को शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़े : सीज़फायर के बाद पाकिस्तानी DG ISPR अहमद शरीफ बोले- हम इस्लामी फौज, हमारा काम जिहाद

अगस्‍त 2024 में हुई थीं पेश

ओला की ओर से अपनी बाइक्‍स को सबसे पहली बार 15 अगस्‍त 2024 को पेश किया गया था। निर्माता की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी तीन बाइक्‍स को पेश किया गया था। जिसमें Ola Roadster X, Roadster X+ और Roadster Pro जैसी बाइक्‍स शामिल थीं।

कब हुई लॉन्‍च

निर्माता की ओर से फरवरी 2025 में इन बाइक्‍स को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया था। Roadster X को 2.5, 3.5 और 4.5 kWh की क्षमता की बैटरी के साथ लाया गया था। वहीं Roadster X+ को 4.5 और 9.1 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प के साथ लॉन्‍च किया गया था।

क्‍यों हुई देरी

जानकारी के मुताबिक ओला की ओर से अपनी मोटरसाइकिल को होमोलोगेट नहीं किया था। जिस कारण इनकी डिलीवरी में देरी हो रही थी। इसके साथ ही ओला को अपने डीलरशिप और सर्विस सेंटर से जुड़े विवादों पर भी काम करना है। ऐसे कारणों से ही बाइक्‍स की डिलीवरी में देरी हुई है।

क्‍या है कीमत

Ola Roadster X की एक्‍स शोरूम कीमत 84999 रुपये से शुरू होती है और Ola Roadster X+ की एक्‍स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। 

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments