छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश,अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश,अलर्ट जारी

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में जनता को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं पिछले दो दिनों से शाम को मौसम के मिजाज में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

दो दिनों से शाम को तेज हवा चलने के साथ मौसम खुशनुमा होआ रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। सोमवार की शाम भी मौसम में हल्का बदलाव हुआ था। मौसम में बदलाव होने के चलते रात के समय में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की और से बताया गया कि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़े : लिवर को अंदर से क्लीन करेंगी 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स

तापमान में आ सकती है गिरावट

ऐसा माना जा रहा है कि, मौसम में बदलाव होने के चलते तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। फ़िलहाल लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। लोगों को उम्मीद है की बारिश होने से उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments