केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस भव्य आयोजन में वे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन के तहत नवनिर्मित 51 हजार आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराकर और उन्हें खुशियों की चाबी सौपेंगे. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

इस विशेष आयोजन में चौहान नवनिर्मित 51 हजार पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का गृह प्रवेश करवाएंगे. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़े : रेत माफिया ने पुलिस आरक्षक को कुचला, हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, खनिज और वन विभाग को नोटिस

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शिरकत किये हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments