कबीरधाम जिले के ग्राम सोनपुरी रानी में गुरु गोरक्षनाथ प्राकट्य महोत्सव का भव्य आयोजन, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल

कबीरधाम जिले के ग्राम सोनपुरी रानी में गुरु गोरक्षनाथ प्राकट्य महोत्सव का भव्य आयोजन, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम सोनपुरी रानी पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ के प्राकट्य महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपमुख्यमंत्री शर्मा ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में संतों एवं श्रद्धालुओं से भी भेंट की और उनके आशीर्वाद प्राप्त किए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक सच्चा गुरु समाज को दिशा देता है, और व्यक्ति के जीवन में सदाचार व ज्ञान का संचार करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोच्च है, और हमें उनकी शिक्षा को आत्मसात करना चाहिए।उन्होंने बताया कि गोरखपुर एक पवित्र धार्मिक धाम है, और यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कर्मभूमि भी है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को संगठित एवं सुरक्षित रखने की प्रेरणा गोरखपुर से मिलती है। हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहे हैं।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम में स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की और ग्राम के समग्र विकास की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। इसके लिए जनता की भागीदारी और निगरानी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत हर कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने एवं सतत मॉनिटरिंग करने का आग्रह किया। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ सहित कबीरधाम जिले में गठित एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स ) के गठन की जानकारी भी दी, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला,पत्नी ग्राउंड फ्लोर पर तो फर्स्ट फ्लोर पर रहेगा पति

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोरक्षनाथ जैसे महापुरुषों की शिक्षाएं आज भी हमारे जीवन के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने गुरु परंपरा की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि गुरु के बिना जीवन की दिशा अधूरी होती है। उन्होंने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद समाज को एकता, अनुशासन और समर्पण की भावना से जोड़ता है।सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments