पाकिस्तान की सरकार ने घोषणा की है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकवादियों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस पैकेज में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर से जुड़े 14 आतंकवादियों के परिवारों को भी 14 करोड़ रुपये दिए जाने की संभावना है।ये सभी आतंकवादी मसूद के घर पर हुए ऑपरेशन में मारे गए थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के घर पर हुआ था हमला
पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित मसूद अजहर के घर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने सटीक हमला किया था। इस हमले में मसूद से जुड़े 14 आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने इन आतंकवादियों के परिवारों को मुआवजे के तौर पर 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। यही कारण है कि अब पाकिस्तान मसूद अजहर के परिवार को भी 14 करोड़ रुपये देने की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़े : नारायणपुर में सुशासन का मेला: समस्याएं भी सुलझीं, सम्मान भी मिला और मुस्कान भी बिखरी
मसूद अजहर ने खुद किया था बयान जारी
मसूद अजहर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुद एक बयान जारी किया था। इसमें उसने कहा था कि भारत के हमले में उसकी बड़ी बहन, बहनोई और बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद उसके भाई रउफ की भी मौत की खबर आई, जिससे मसूद काफी परेशान हो गया। उसने लिखा कि अब उसे जीने की इच्छा नहीं रही और वह मरना चाहता है।
मसूद अजहर का आतंकवादी नेटवर्क
मसूद अजहर के घर पर मारे गए आतंकवादियों का पालनकर्ता खुद मसूद था। उसके परिवार के लोग भी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। मसूद की बहन का पति उसी के मदरसे में आतंकवादियों को ट्रेनिंग देता था। मसूद का भाई रउफ भी जैश से जुड़ा था और कंधार प्लेन हाईजैक मामले का मुख्य आरोपी था। इस प्रकार मुआवजे की राशि के तहत मसूद को 14 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इसका आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
मसूद अजहर अंडरग्राउंड
पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही मसूद अजहर अंडरग्राउंड हो गया है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने उसे छिपा रखा है। मसूद अजहर पर भारत में कई आतंकवादी हमले करने का आरोप है और वह जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है।
Comments