बदमाशों के हौसले बुलंद,सैलून में घुसा और अंधाधुंध किया चाकू से हमला

बदमाशों के हौसले बुलंद,सैलून में घुसा और अंधाधुंध किया चाकू से हमला

जगदलपुर :  बदमाश ने 2 दोस्तों पर चाकू से हमला किया है। सोमवार रात गोर्वधन चौक स्थित एक सैलून में सुमीत पांडेय और धीरज ठाकुर मौजूद थे। सुमीत शेविंग करवा रहा था। तभी अमित शर्मा नाम का एक युवक वहां पहुंचा और हमला कर दिया।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने सुमित के सीने पर चाकू से मारा। वहीं दोस्त को बचाने के लिए धीरज पहुंचा। अमित ने उसे भी मारा। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं।घटना के बाद आरोपी युवक फरार है। बताया जा रहा है इनके बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद था।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

सुमीत प्रवीर वार्ड और धीरज पावर हाउस चौक के रहने वाले है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। महारानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों के शरीर में बहुत से कट लगे हैं। फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अमित शर्मा और सुमित पांडेय के बीच में पहले से ही कुछ विवाद चल रहा था।

ये भी पढ़े : कश्मीर मामले में किसी भी तीसरे देश के दखल की जरूरत नहीं: विदेश मंत्रालय

मौका देखकर अमित ने वारदात कर दी। हालांकि, अब घायलों के बयान के आधार पर ही पुलिस मामले की जांच करेगी। जांच के बाद ही वारदात की वजह स्पष्ट हो पाएगी। बताया जा रहा है कि, अमित शर्मा आदतन अपराधी है। इससे पहले भी वह कई वारदातों में शामिल रहा है। युवकों पर चाकू से हमला कर वह फरार हो गया है। जिसे पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments