रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक होगी। मंत्रालय में दोपहर 11.30 बजे से होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है। बैठक में राज्य बजट के दौरान की गई कुछ घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा अतिशेष धान की नीलामी को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें बजट की घोषणा में शामिल मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना को मंजूरी दी गई थी।खरीफ फसल की तैयारी से लेकर सुशासन तिहार पर होगी चर्चा सीएम विष्णु देव की अध्यक्षता में आज महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11.30 बजे होगी। जानकारी के मुताबिक, आज साय की कैबिनेट बैठक में खरीफ फसल की तैयारी, सुशासन तिहार सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़े : फार्मासिस्ट की नृशंस हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार…
पिछले कैबिनेट बैठक में ग्रामीण बस योजना की मिली थी मंजूरी
इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना को मंजूरी दी गई थी। दरअसल, साय कैबिनेट में ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना’ को मंजूरी दी गई थी। इस योजना के तहत 18 से 42 सीटों की क्षमता वाले हल्के और मध्यम यात्री मोटर वाहनों को अनुमति मिली थी।
Comments