जांजगीर-चाम्पा : नैला रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर आसपास खड़े कई ठेले जलकर खाक हो गए।स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा क्षेत्र धुएं से घिर गया। दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद दमकल वाहन करीब 2 घंटे की देरी से मौके पर पहुंचा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।स्थानीय व्यापारियों ने बिजली विभाग और दमकल प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। मामले की जांच की जा रही है।
Comments