कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों के कार्यभार में फेरबदल

कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों के कार्यभार में फेरबदल

रायगढ़ : प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार में प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों के कार्यभार में फेरबदल किया है। इनमें निर्वाचन पर्यवेक्षक फकीर मोहन षडंग़ी को निर्वाचन पर्यवेक्षक (सामान्य निर्वाचन) शाखा के कार्यों के साथ-साथ भू-अर्जन शाखा का कार्यभार दिया गया है।

इसी तरह सुरेन्द्र कुमार पण्डा को सहायक अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन),सहायक ग्रेड-2 गौरी श्रीवास्तव को वरिष्ठ लिपिक शाखा/शास.आवास गृह आबंटन, सहायक ग्रेड-2 जानकी यादव को सहायक अधीक्षक (सा.)/अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा, सहायक ग्रेड-2 राजकुमार सिदार को राजस्व लेखापाल/राजस्व आपदा शाखा, सहायक ग्रेड-2 विजय कुमार सरकार को कमिश्नर कैंप कोर्ट रायगढ़ के साथ-साथ विभागीय जांच शाखा का प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

सहायक ग्रेड-2 पोषण लाल पटवा को तहसील कार्यालय रायगढ़, सहायक ग्रेड-2 डीकाराम शेष को वाचक न्यायालय नजूल, सहायक ग्रेड-2 मुकेश कुमार भोई को भू-अर्जन शाखा, सहायक ग्रेड-2 कुलदीप कुमार खैरवार को न्यायिक लिपिक/एसडब्ल्यू/सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा, सहायक ग्रेड-2 रूपेश कुमार कंवर को वाचक न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर, सहायक ग्रेड-2 रेखा धुर्वे को जनचौपाल/पीजी पोर्टल/मुख्यमंंत्री घोषणा, स्टेनोग्राफर वर्ग-3 अल्पा बेहरा को स्टेनो टू अतिरिक्त कलेक्टर के साथ-साथ सूचना का अधिकार (प्रथम अपील प्रकरण )का कार्य सौंपा गया है। सहायक ग्रेड-3 उमेश कुमार यादव को सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा, सहायक ग्रेड-3 प्रशांत कुमार पण्डा को प्रपत्र/समय-सीमा/नजरात शाखा/पुरातत्व एवं संस्कृति/पर्यटन, स्टेनोटायपिस्ट राजेश सिंह कंवर को कार्यालय शासकीय अभिभाषक रायगढ़ को आगामी आदेश पर्यन्त कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

ये भी पढ़े : 125 लीटर अवैध शराब एवं वाहन जब्त







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments