सुकमा : जिले कोंटा जनपद के पंचायत बुर्कलंका अंतर्गत ग्राम एतराजपाड़ में आज आकाशीय गाज गिरने की दुखद घटना सामने आई है। हादसे में 10 वर्षीय बच्ची कलमू देवे, पिता जोगा, गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्ची घर के अंदर ही मौजूद थी, बावजूद इसके आकाशीय बिजली की तीव्र चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही बुर्कलंका पंचायत के सरपंच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की व्यवस्था की है।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।कोन्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
Comments