दंतेवाड़ा : रेल मंत्रालय ने रावघाट - जगदलपुर नई रेल लाईन ( 140 कि मी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। यह परियोजना पर 3513.11 करोड़ रु खर्च होगी जिसका वहन केंद्रीय सरकार करेगीं।केंद्र सरकार से मिली इस स्वीकृति हेतु भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दंतेवाड़ा राहुल असरानी ने बस्तर सांसद महेश कश्यप का आभार व्यक्त किया | प्रधानमंत्री,नरेन्द्र मोदी ,रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का भी आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
राहुल असरानी ने कहा की बस्तर सांसद महेश कश्यप लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में बस्तर वासियो के हित की बात गंभीरता से रखते आये है जिसमे बस्तर को जोड़ने रावघाट - जगदलपुर (140 कि मी )नई रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति मिली है । बस्तर की आवाज को दिल्ली तक पहुँचाने हेतु बस्तर सांसद के माध्यम से हम बस्तर वासियो के रेल के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते है।
लगातार बस्तर सांसद की ओर से बस्तर के अनेको विकास कार्यो के लिए केंद्र व राज्य सरकार को जानकारी प्रदान की जा रही हैं। जिस ओर सरकार कार्य कर रही हैं। जिसका परिणाम है कि केंद्र सरकार ने नई रावघाट - जगदलपुर रेल लाईन परियोजना की स्वीकृति प्रदान की हैं। जल्द ही बस्तर संभाग के अनेको ऐसे अंदरूनी क्षेत्रो में भी रेल की बहार आएगी। यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पा रहा है।
ये भी पढ़े : बारिश में जरूर करें इस सब्जी की खेती,होगी अच्छी खासी कमाई



Comments