बिलासपुर : मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव में दो महीने पहले 20 वर्षीय राहुल कुर्रे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया, जिसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
परिजनों ने आरोप लगाया है कि राहुल का गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग था, जिससे नाराज होकर युवती के परिवार वालों ने राहुल की हत्या कर दी। घटना के दो महीने बाद भी जब पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो परिजन प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग की।
राहुल के परिजनों ने मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश की और जांच में लापरवाही बरती। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कदम उठाया होता तो उन्हें इस तरह सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती।
प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मस्तूरी थाना प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कार्रवाई रोकी गई थी, अब रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया है।
Comments