परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिए गए योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदनों का तीसरे चरण के समाधान शिविर में आवेदनों का त्वरित मिल रहे लाभ से लाभार्थियों में खुशी का माहौल है। समाधान शिविर में सहकारी समिति द्वारा 2 किसानों को धान बीज, 7 किसानों को नये किसान क्रेडिट कार्ड, 5 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसाइकल, 3 दिव्यांग को श्रवण यंत्र एवं 2 हिताग्राहियों को स्टीक का वितरण किया गया। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 5 बच्चों का अन्नप्रासन्न किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
शिविर में कलेक्टर बी.एस. उइके, जनपद अध्यक्ष मीरा ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष कुलेश्वर सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य लेखराम धुरवा, जनपद सदस्य सुखराम ठाकुर, सरपंच रूपा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें जंगली चीता से अपने नाती को मौत के मुंह से बचाने के लिए अदम्य साहस का सामना करने पर कोठीगांव के दर्शनलाल, कला के क्षेत्र में रसेला के आसीफ हुसैन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनसिंघी के कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी सीमा कवंर, रूवाड़ के राष्ट्रीय स्तर के कब्बडी खिलाड़ी राकेश नागेश, राजपुर की पंडवानी कलाकार खेमीन निषाद, कुड़ेरादादर की स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मितानिन बिराजो बाई, मुढ़ीपानी के छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार ओंकार ठाकुर सहित अन्य शामिल है। इस दौरान लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के त्वरित समाधान कार्यवाही के लिए आभार जताया। इस दौरान अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम सुश्री नेहा भेड़िया सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments