कुर्रगुट्टालू पहाड़ में चले ऑपरेशन में घायल कोबरा जवानों से मिले अमित शाह और विजय शर्मा

कुर्रगुट्टालू पहाड़ में चले ऑपरेशन में घायल कोबरा जवानों से मिले अमित शाह और विजय शर्मा

बीजापुर/दिल्ली :  कुर्रगुट्टालू पहाड़ में चले ऑपरेशन में घायल कोबरा जवानों से अमित शाह और विजय शर्मा मिले। X पोस्ट में शर्मा ने लिखा, कुर्रगुट्टालू पहाड़ में चले ऑपरेशन में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सागर गणेश बोराडे, HC मुनेश चंद शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार गुर्जर और कांस्टेबल धनु राम घायल हो गए थे। दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौंसला बढ़ाया। जवानों के चेहरे पर मुस्कान थी। आपके भुजाओं की ताकत सभी देख रहे है। वीर जवानों के साहस और समर्पण को प्रणाम करता हूं।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

अमित शाह ने कल किया था ट्वीट

NaxalFreeBharat के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहाँ आज शान से तिरंगा लहरा रहा है। कुर्रगुट्टालू पहाड़ PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC & CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का Unified Headquarter था, जहाँ नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे।

ये भी पढ़े : गरियाबंद : हाईकोर्ट से राहत फिर भी बहाली नहीं,एसडीएम के सामने निलंबित अफसर ने दी सुसाइड करने की धमकी

नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को हमारे सुरक्षा बलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और मुझे अत्यंत हर्ष है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों में एक भी casualty नहीं हुई। खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना करने वाले हमारे CRPF, STF और DRG के जवानों को बधाई देता हूँ। पूरे देश को आप पर गर्व है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments