जांजगीर-चाम्पा: पामगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी सनत कुमार सुमन (39 वर्ष) निवासी पामगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 35 प्लास्टिक पाउच (प्रत्येक 200 मि.ली.) में कुल 07 लीटर शराब, अनुमानित कीमत ₹1400 बरामद की गई। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में की गई। आरोपी के खिलाफ थाना पामगढ़ में अपराध दर्ज कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Comments