जांजगीर-चाम्पा : थाना अकलतरा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 17 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बसंत सूर्यवंशी उर्फ मुनकु (उम्र 55 वर्ष), निवासी चक्की पारा वार्ड क्रमांक 11, अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में की गई। दिनांक 15 मई 2025 को थाना अकलतरा पुलिस को आरोपी द्वारा अवैध महुआ शराब बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 लीटर कच्ची शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 3500 रुपये है, बरामद की गई।आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
ये भी पढ़े : राष्ट्रीय डेंगू दिवस कल , बचाव ही सबसे बड़ा इलाज
Comments