खरीफ सीजन की तैयारियाँ तेज, कलेक्टर ने ली खाद-बीज वितरण की समीक्षा बैठक,किसानों को मिलेगा शून्य ब्याज पर ऋण

खरीफ सीजन की तैयारियाँ तेज, कलेक्टर ने ली खाद-बीज वितरण की समीक्षा बैठक,किसानों को मिलेगा शून्य ब्याज पर ऋण

जांजगीर-चांपा :  खरीफ फसल के मद्देनज़र कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में खाद-बीज भंडारण एवं वितरण की व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में कृषि, जिला विपणन, नागरिक आपूर्ति, सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा किसी प्रकार की शिकायत की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा एक कृषि प्रधान जिला है, अतः खाद-बीज की आपूर्ति में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होंने बताया कि किसानों को 31 मई 2025 तक शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे समय पर बीज एवं उर्वरक की खरीदी कर सकें।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

डीएपी खाद की संभावित कमी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने यूरिया, सुपर फास्फेट, म्यूरेट ऑफ पोटाश अथवा एनपीके मिश्रित खाद के संतुलित उपयोग के लिए किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए और किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाए।

कलेक्टर ने खाद एवं बीज वितरण से जुड़ी जानकारियाँ मुनादी और प्रचार के अन्य माध्यमों से किसानों तक पहुंचाने तथा सेवा सहकारी समितियों के वितरण केंद्रों को प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रखने और आवश्यकता पड़ने पर अवकाश के दिनों में भी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

खाद-बीज के अग्रिम उठाव, भंडारण एवं वितरण की प्रतिदिन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने किसान पंजीयन की प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़े : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

इस अवसर पर उप संचालक कृषि ललित भगत, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments