एस जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री से पहली बार बात करते ही कैसे बढ़ा दी पाक की टेंशन

एस जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री से पहली बार बात करते ही कैसे बढ़ा दी पाक की टेंशन

नई दिल्ली :  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ बातचीत की और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए उनकी सराहना की, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी।इसके अलावा, जयशंकर ने हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमले करने के आरोपों और भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने वाली खबरों पर बात की। 

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी से आज काफी अच्छी बात हुई है। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की है जिसकी हम तारीफ करते हैं। हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशों को जिस तरह से उन्होंने खारिज किया है, उसका भी स्वागत करते है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के इन दो एसईसीएल खदानों को मिला 5 स्टार रेटिंग

उन्होंने आगे कहा, "अफ़गान लोगों के साथ हमारी पारंपरिक दोस्ती और उनकी विकास संबंधी ज़रूरतों के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की।"








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News