शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ शुरुआत

शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ शुरुआत

शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 82,320 के करीब ट्रेड कर रहा है और निफ्टी 67 अंक लुढ़कर 25000 के करीब कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिडकैप में 0.52% की तेजी देखने को मिल रही है और स्मॉलकैप में 1.06% की बढ़त देखी जा रही है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

आज एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, ऑटो सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। वहीं, फाइनेंशियल सर्विसेस, मेटल, पीएसयू बैंक सेक्टर्स में खरीदारी हो रही है। निफ्टी के टॉप गेनर्स में अडानी एंटरप्राइजेस और पीएनबी बैंक शामिल हैं। इनके शेयर्स 1-1% तक उछल गए हैं। इसके अलावा निफ्टी टॉप लूजर्स में एचसीएल टेक और विप्रो शामिल हैं। इनके शेयर्स 0.58-0.17% तक फिसल गए हैं।

घरेलू मार्केट में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1200 अंकों की बढ़त के साथ 82530 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 395 अंक उछलकर 25,062 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, बैंकिंग, IT समेत रियल्टी सेक्टर में दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़े : चिदंबरम ने विपक्षी गठबंधन को लेकर उठाए सवाल,कही ये बड़ी बात








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments