घरघोड़ा : तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा आयोजित "बालिका सशक्तिकरण अभियान" के तीसरे संस्करण का शुभारंभ गरिमामयी वातावरण में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य प्रभावित क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल से संपन्न बनाना है। इस वर्ष इस कार्यक्रम में आसपास के 13 ग्रामों से चयनित 40 बालिकाएं भाग ले रही हैं।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक द्वीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के साथ हुई, इस अवसर पर नवीन जैन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन), एनटीपीसी, ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा, "बालिका सशक्तिकरण अभियान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चियों को जीवन के हर पहलू में सक्षम बनाने का एक सशक्त मंच है।"
इसके पश्चात बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख ने बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में संगीता सिंह, अध्यक्षा, तिलोत्तमा महिला समिति ने अपने संबोधन में बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया कि महिला समिति बालिकाओं की देखभाल और कल्याण हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्यरत है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
कार्यक्रम में सदानंद गौड़ा, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, घरघोड़ा ने एनटीपीसी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और जागरूकता की अलख जगाने में सहायक होती हैं।
अंत में, अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना, ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तलईपल्ली परियोजना न केवल देश को ऊर्जा देती है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी पूरी तरह सजग है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक परियोजना ने 50 करोड़ रुपये से अधिक स्थानीय समुदाय के विकास में खर्च किए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को इस अभियान का पूर्ण लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा, “अगले 28 दिनों में हम न केवल उन्हें शिक्षित करेंगे, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास करेंगे।”
ये भी पढ़े : ख़ुशी के माहौल में छाई मातम,मामा की शादी में शामिल होने आए भांजे की मौत
इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, तिलोत्तमा महिला समिति की सदस्याएं, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, परियोजना के अधिकारीगण, हीरो माइंड माइन्स एजेंसी के सदस्य, ग्रामवासी एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।
Comments