शिक्षक के बेटे ने अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी की,दान किया मां का पार्थिव शरीर

शिक्षक के बेटे ने अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी की,दान किया मां का पार्थिव शरीर

कोंडागांव  : पटेलपारा थाना क्षेत्र के भीरागांव में रहने वाले एक शिक्षक के बेटे ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को दान कर दिया। मृतका मनक बाई नेताम (65) ने जीवनकाल में बेटों से कहा था कि उनके निधन के बाद उनके शरीर को मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए दान कर दिया जाए।

मनक बाई के बेटे त्रिनाथ ने बताया कि उनकी मां ने कभी स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की थी, लेकिन वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहती थी। उनके पति सोमारू राम एक शिक्षक थे, जिनका निधन 2003 में हो गया था। पति के निधन के बाद मनक बाई ने अकेले ही अपने छह बच्चों (तीन बेटियां और तीन बेटों) का पालन-पोषण किया, उनकी शिक्षा दी और उनका विवाह करवाया। त्रिनाथ ने बताया कि उनके पिता की नौकरी उनके मझले भाई को मिली थी।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

मनक बाई भजन-भक्ति में लीन रहती थी और हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे रहती थी। उन्होंने अपने बेटों से स्पष्ट रूप से कहा था कि उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया जाए, ताकि मेडिकल छात्रों की पढ़ाई में इसका उपयोग हो सके। 65 वर्ष की आयु में मनक बाई ने अपने घर में अंतिम सांस ली। उनके बेटों ने मां की इच्छा का सम्मान करते हुए मेकाहारा मेडिकल कॉलेज (मेकाज) के डॉक्टरों से संपर्क किया।

ये भी पढ़े : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली 147 पदों पर भर्ती

गुरुवार सुबह परिजनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ मनक बाई के पार्थिव शरीर को मेकाज के डीन डॉ. प्रदीप बेक और एनाटॉमी विभाग की एचओडी डॉ. गीतिका नेलकुमार को सौंप दिया। इस नेक कार्य के लिए परिजनों और मृतका की सराहना की जा रही है, जिन्होंने अपनी अंतिम इच्छा के माध्यम से समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments