बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का नया रिकॉर्ड,विदेशों में भी बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का नया रिकॉर्ड,विदेशों में भी बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 जब से रिलीज हुई है, इसने सभी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं। इस साल छावा को छोड़कर अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं है जिसे रेड 2 ने पछाड़ा नहीं है। बजट वसूलने के बाद रेड 2 अब सिर्फ मेकर्स की जेब भर रही है।

2018 में बनी रेड की सीक्वल रेड 2 इसी साल 1 मई को सिनेमाघरो में रिलीज हुई। इस फिल्म ने आते ही पहले बजट वसूला, फिर रेड का रिकॉर्ड तोड़ा और अब दुनियाभर में मेकर्स को सिर्फ प्रॉफिट दे रहा है। 10 दिन में ही 100 करोड़ रुपये के पार कमाने वाली रेड 2 ने 16 दिन के अंदर एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

रेड 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

रेड 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 140 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जबकि 15 दिनों में दुनियाभर का कलेक्शन 192.42 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 23.48 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है जबकि इंडियन ग्रॉस कलेक्शन 168 करोड़ रुपये के करीब है।

वहीं, सैकनिल्क की मानें तो अजय देवगन स्टारर रेड 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन करीब 3 करोड़ रुपये का अनुमानित करोबार किया है। अब 16वें दिन के हिसाब से दुनियाभर में ओवरसीज और ग्रॉस कलेक्शन मिलाकर पूरी उम्मीद है कि यह कारोबार 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगा। फिलहाल, मेकर्स के आधिकारिक आंकड़े शेयर करने के बाद ही एग्जैक्ट नंबर्स सामने आ पाएंगे।

क्या है फिल्म की कहानी?

थ्रिल और ड्रामा से भरे राज कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी अमय पटनायक के एक और रेड मारने से होती है। इस बार उन्हें एक ऐसे सफेदपोश के काले कारनामे की टिप मिली है जिसने अपने एरिया में अच्छाई का नकाब पहन रखा है। अमय पटनायक कैसे उसका पर्दाफाश करता है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर और अमित सियाल भी अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढ़े : अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस पर खत्म हुआ का खेल,किया इतना कलेक्शन









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments