किरंदुल : किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह ने शुक्रवार दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत से सौजन्य मुलाकात की।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर को नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा नगर के साफ सफाई मुक्तिधाम जीर्णोद्धार एवं गत वर्ष आएं बाढ़ के विषय में चर्चा किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही एनएमडीसी एवं एएमएनएस कंपनी के द्वारा वैक्यूम क्लीनर ट्रक के माध्यम से रिंग रोड नम्बर 04 से बस स्टैंड तक सड़कों की सफाई की जाएगी।मुक्तिधाम के विषय में कलेक्टर ने कहा कि स्थल का निरीक्षण कर जल्द कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा।
Comments