जांजगीर-चाम्पा : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभर में राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के बैनर तले तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जांजगीर मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः हाईस्कूल मैदान में समाप्त हुई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
इस यात्रा में राजनेताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, आम नागरिकों, महिलाओं और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग पर 'भारत माता की जय' और 'भारतीय सेना अमर रहे' जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा नगर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नजर आया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पीओके व पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों का खात्मा हुआ। इस निर्णायक कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा और भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर भारी नुकसान पहुंचाया। तीन दिनों तक चले इस ऑपरेशन की सफलता पर देशभर में गौरव की लहर है।
ये भी पढ़े : हमने बनाया हम ही सवारेंगे के उद्देश्य आगे बढ़ता उत्तर विधानसभा : पुरंदर मिश्रा
Comments