बिलासपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविरों में जहां लोग आमतौर पर सड़कों, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं की मांग करते हैं, वहीं बिलासपुर जिले के तखतपुर के कोड़ापुरी गांव में एक अनोखी मांग सामने आई। ग्रामीणों ने गांव में शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग की, जिसे सुनकर विधायक धर्मजीत सिंह भी चौंक गए।
कोड़ापुरी गांव के निवासियों ने बताया कि गांव में शासकीय शराब दुकान नहीं होने से कुछ लोग अवैध रूप से महुआ से शराब बनाकर बेच रहे हैं, जिससे न केवल लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि बच्चे और महिलाएं भी परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में सरकारी दुकान खोल दी जाए तो अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगेगा और लोगों को सुरक्षित विकल्प मिलेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
22 साल में पहली बार सुनी ऐसी मांग
समाधान शिविर के दौरान ग्रामीणों की यह मांग सुनकर विधायक धर्मजीत सिंह ने मंच से खुद कहा, मेरे 22 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहली बार है, जब किसी गांव ने शराब दुकान खोलने की मांग की है। उन्होंने मंच से ही उपस्थित आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में शासकीय शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
ग्रामीणों की मांग का वीडियो वायरल
विधायक के बयान और ग्रामीणों की मांग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे मंच से जनता की इस मांग को पूरा करने का आश्वासन देते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, महुआ से बन रही शराब पर छापेमारी कराएंगे, लेकिन गांव वालों की यह मांग भी मानेंगे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments