विधायक रेणुका सिंह अपने विधानसभा में 8 टॉपर को देंगी लैपटॉप , स्कूल के सभी शिक्षकों को प्रोत्साहन स्वरूप देंगी 11000

विधायक रेणुका सिंह अपने विधानसभा में 8 टॉपर को देंगी लैपटॉप , स्कूल के सभी शिक्षकों को प्रोत्साहन स्वरूप देंगी 11000


एम सी बी : छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के जारी परिणाम में 10 वी बोर्ड की परीक्षा में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की छात्रा वंदना सिंह ने टॉप टेन में जगह बनाई है । इलाके की विधायक रेणुका सिंह अपने प्रवास के दौरान भरतपुर के नौढिया गांव में वंदना के घर पहुँची और वंदना व परिजनों से मिलकर उन्हें बधाई दी । विधायक ने पुष्प गुच्छ देकर मुँह मीठा कराया और उपहार भी दिया ।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू  

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुर की छात्रा वंदना सिंह टॉप टेन में 97 प्रतिशत अंक लाकर 10 वे स्थान पर है और बिना किसी कोचिंग के जिले में टॉप किया है । वंदना के पिता किसान है सुदूर वनांचल गांव नौढिया से जनकपुर की दूरी पन्द्रह किलोमीटर है जहाँ ऑटो से वंदना पढ़ाई करने के लिए जाती थी । आंगे चलकर वह आईएएस बनना चाहती है ।

ये भी पढ़े : गर्मियों में डायबिटीज के मरीजों के लिए बेस्ट है ये ड्रिंक्स

 भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि उनकी विधानसभा के 10 वी और 12 वी के 8 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को वह लैपटॉप देंगी । साथ ही सभी के स्कूल को विकास कार्य के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। वही स्कूल के सभी शिक्षकों को प्रोत्साहन स्वरूप ग्यारह हजार रुपए दिए जाएंगे ।इसके अलावा सभी को रायपुर में मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलवाने के अलावा देश की राजधानी दिल्ली की सैर कराई जाएगी जिससे सभी का आत्मबल बढ़े ।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments