रिटायर्ड लेफ्टिनेंट केजीएस ढिल्लों बॉलीवुड सितारों पर जमकर बरसे

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट केजीएस ढिल्लों बॉलीवुड सितारों पर जमकर बरसे

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लों बॉलीवुड सितारों पर बरस पड़े हैं. उन्हें लगता है कि फिल्मी सितारों ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर वैसी प्रतिक्रिया नहीं दी, जैसी उन्हें देनी चाहिए थी.गुरुवार, 15 मई को उन्होंने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया. रिटायर्ड सेनाधिकारी ने लिखा- 'एक था बॉलीवुड. कहां हो भाई लोग? देश जंग लड़ रहा है. कहां हो?'

ढिल्लों ने आगे लिखा,

कोई बात नहीं. मिलते हैं शुक्रवार को. शुक्रवार को ये बोलेंगे- कहां हो भाई लोग? जय हिंद.

केजीएस ढिल्लों की पोस्ट में शुक्रवार का संदर्भ इसलिए था क्योंकि इस दिन बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होती हैं. उन्होंने शुक्रवार के जरिये बॉलीवुड पर तंज कसा है. केजीएस ढिल्लों कहना चाहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी साधने वाले बॉलीवुड कलाकार शुक्रवार के दिन अपने दर्शक खोजेंगे और पूछेंगे- 'कहां हो भाई लोग'.

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू  

फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद केजीएस ढिल्लों के नेतृत्व में ही सेना ने कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया था. पुलवामा हमले के दौरान जनरल ढिल्लों श्रीनगर की 15वीं कोर (चिनार कोर) के जीओसी थे. उनकी एक किताब 'कितने गाजी आए, कितने गाजी गए' काफी चर्चित रही थी.

बीती 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले में आतंकियों ने 25 पर्यटकों समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और दुनियाभर में आतंकवाद को लेकर बहस एक बार फिर तेज हुई. इस हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए.

इस ऑपरेशन के बाद पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा दिखाई दिया. विपक्षी दलों ने भी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की. हर क्षेत्र से लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई और सेना के साहस की सराहना करते हुए उनके शौर्य को सलाम किया.

बॉलीवुड से भी कुछ हस्तियों सेना के समर्थन में पोस्ट किए. हालांकि, कई बड़े फिल्मी सितारों की इस वजह से आलोचना हुई कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं की. कुछ सेलिब्रिटीज को लेट पोस्ट करने पर भी ट्रोल होना पड़ा.

ये भी पढ़े : आखिर पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे बॉलीवुड एक्टर्स? गदर डायरेक्टर ने किया वजह का खुलासा

अक्षय कुमार, कंगना रनौत, सुनील शेट्टी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, विकी कौशल, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, विक्रांत मेसी, अनन्या पांडेय जैसे एक्टर्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के साहस को सलाम किया. वहीं, अनिल कपूर, कुणाल खेमू, अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे सितारे देर से पोस्ट करने पर ट्रोल हुए. सलमान खान ने ऑपरेशन सिंदूर के बजाय भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर पोस्ट किया, इसे लेकर भी यूजर्स नाराज दिखे. शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स कोई पोस्ट न करने के चलते यूजर्स के निशाने पर रहे.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments